बॉलीवुड में अपने जबरदस्त डांस के दम पर अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) का एक नया गाना ‘छोड़ देंगे (Chhor deinge)’ रिलीज हो चुका है. इस गाने का लोगों को बेसब्री से इंतजार था, जो आज खत्म हो गया है. इस गाने में नोरा के धमाकेदार डांस और जबरदस्त एक्सप्रेशन के लोग दीवाने हो गए हैं. रिलीज के साथ ही नोरा का यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
गाने में नोरा एक ‘बंजारन’ के लुक में नजर आ रही हैं. खुले लंबे बाल और लहंगे में नोरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. नोरा का लुक उनके फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. एक्ट्रेस के फैन कमेंट करते हुए उनके लुक की तारीफ किए जा रहे हैं. हालांकि, इससे पहले भी कई बार नोरा देसी लुक में नजर आ चुकी हैं.
कई बार साड़ी में भी वह अपने लटके-झटके से डांस दीवानों को घा.यल कर चुकी हैं. लेकिन, उनका यह लुक बेहद कातिलाना लग रहा है. एक्ट्रेस के फैन उनके इस नए लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे. नोरा का कमेंट बॉक्स भी उनकी तारीफों से भरा पड़ा है.
बता दें, नोरा फतेही अपने शानदार डांस मूव्स और जबरदस्त फैशन सेंस से हमेशा ही फैंस का दिल जीतती आई हैं. अपनी डांसिंग के दम पर नोरा इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा बन गई हैं. सोशल मीडिया पर नोरा फतेही मिलियन्स में फॉलोअर हैं, जो उनकी हर अदा पर फिदा हैं. नोरा फतेही अपने डांस स्टाइल को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती रहती हैं और सुर्खियां बटोर लेती हैं. उनके गानों पर लाखों व्यूज आते हैं.
(साभार)