आईपीएल 2021 के 22वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ खेला जा रहा है. बैंगोलर के खिलाफ दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए जिसमें एबी डिविलियर्स ने तूफानी 75 रनों की पारी खेली. आपको बता दें एबी का आईपीएल में यह 40वां अर्धशतक है और इस मामले में रैना (39 अर्द्धशतक) को पीछे छोड़ा.
अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान डिविलियर्स ने आईपीएल करियर में सबसे कम गेंदों पर 5000 रन भी पूरे किए. RCB के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन डिविलियर्स ने एक छोर से संभाले रखा और अपने आईपीएल करियर का 40वां अर्धशतक जमाया.
कप्तान विराट कोहली को आवेश खान ने बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई तो वहीं अगले ओवर में इशांत शर्मा ने कहर बरपाया और पडिक्कल को आउट कर आरसीबी को दूसरा झटका दिया.
Fastest to 5000 runs in IPL: (in terms of balls faced)
3288 – AB de Villiers
3554 – David Warner
3620 – Suresh Raina
3817 – Rohit Sharma
3827 – Virat Kohli
3956 – Shikhar Dhawan#IPL2021 #DCvRCB— ESPNcricinfo stats (@ESPNcric_stats) April 27, 2021
कोहली 12 और पडिक्कल ने 17 रनों की पारी खेली, आरसीबी का पहला और दूसरा विकेट 30 रन के स्कोर पर गिरा. दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद मैक्सेल औऱ पाटीदार बल्लेबाजी करने आए, हालांकि मैक्सवेल ने तेजी से रन बनाए लेकिन अमित मिश्रा की फिरकी को ज्यादा देर तक रोक नहीं पाए.
आखिर में मैक्सवेल 20 गेंद पर 25 रन बनाकर मिश्रा जी की गेंद पर कैच आउट कर लिए गए. सुंदर केवल 6 रन बनाकर आउट हुए जबकि रजत पाटीदार 31 रन बनाकर अक्षर पटेल का शि,कार बने हैं. आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डीविलियर्स ने रोहित शर्मा (201 रन)को पीछे छोड़ा.