इरफान पठान ने भारत के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिनकी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ ज्यादा नहीं बनती है। वे टीम इंडिया की ओर से पाकिस्तान के टूर पर गये थे। एक इंटरव्यू में पठान ने बताया था कि कैसे उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर शोएब अख्तर को गु,स्सा दिलाया था और पाकिस्तान के गेंदबाज ने उन्हें अ,गवा करने की ध,मकी दी थी।

MS Dhoni, Irfan Pathan, Shoaib Akhtar

इरफान पठान ने विक्रम साठये को इंटरव्यू देते हुए कहा कि हमलोग एक बार पाकिस्तान में मैच खेल रहे थे। 300 पर हमारी टीम के 5 विकेट गिर गये थे। सचिन तेंदुलकर को शोएब ने बा,उंसर गेंद पर आउट किया था। उस विकेट पर बा,उंसर गेंद फेंकना मुश्किल काम था। शोएब काफी तेज गेंदबाजी कर रहे थे।

Image result for पठान अख्तर

पठान ने आगे बताया कि जब अख्तर दूसरे स्पै,ल में आए तो हमारी पा,र्टनरशि,प हो रही थी। शोएब को बात करने की आदत है मुझसे जब कोई बात करता है तो मैं जरूर बात करता हूं। मैंने धोनी को बोल दिया कि मैं कुछ बोलू तो तुम जरूर हंसना। फिर हमने ऐसा ही किया और धोनी की हंसी देखकर शोएब गु,स्सा में होकर बा,उंसर फेंकने लगा। इस तरह हमें आगे की गेंद खेलने को नहीं मिली।

पठान ने कहा शोएब ने एक बा,उंसर की तो मैंने पु,ल शॉ,ट पर चौका लगाया इस पर उसने कहा कि तुम्हे मैं अ,गवा कर लूंगा। फिर मैं धोनी के पास गया तो वहां पर शोएब भी था। मैंने उससे कहा कि देख तुम मुझे आउट तो कर नहीं सकते अ,गवा ही कर लो। इरफान ने पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में शतक बनाया था।