मोहम्मद सिराज क्रिकेट की दुनिया में अपने शहर और अपने परिवार का नाम रोशन कर चुके है। सिराज भारतीय टीम में खेल चुके है और वह वर्तमान समय में भारतीय टीम की बॉलिंग अटैक की मुख्य कड़ी बन गये है। उन्होंने अपने छोटे से कैरियर में सभी का दिल जीता है।
आज के इस लेख में हम आपको सिराज के एक शानदार सफर के बारे में बताने जा रहे हैं आपको बता दें पिछले वर्ष रमजान के माह में सिराज अपने माता पिता के साथ हज के लिए रवाना हुए थे|
टीम में शामिल होते ही हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी उमराह की अदायगी के लिए हैदराबाद से मक्का मदीना के लिए रवाना हो गए थे। सिराज उमराह के लिए अपने माँ बाप के साथ मक्का मदीना की पवित्र यात्रा पर रवाना हो गये थे । बता दे सिराज गरीबी में पले बढ़े है और उनके पिता ऑटो चालक है।
उन्होंने गरीबी में से निकलकर यहाँ तक जो सफर तय किया है उसमें उनकी कड़ी मेहनत के साथ साथ उनके माँ बाप की दुआएं भी है। सिराज को क्रिकेट से और ख़ासकर तेज़ गेंद फेंकने से बहुत प्यार था। उनकी गेंदों से विपक्षी बल्लेबाज खेलने से डरते थे।
हैदराबाद के बंजारा हिल्स में सिराज अपनी तेज गेंदबाजी से प्रसिद्ध थे । उन्होंने 2015 से पहले कभी क्रिकेट गेंद से गेंदबाजी नही की थी । उनके एक दोस्त उन्हें क्लब क्रिकेट में लेकर गए। वहाँ उन्हें खेलने का मौका मिला। सिराज ने शुरुआती मैच में ही विपक्षी बल्लेबाजों को धराशयी कर खूब सुर्खियाँ बटोरी।