29 जनवरी 2006 को पाकिस्तान और भारत के बीच कराची टेस्ट शुरू हुआ। यह सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट था। सीरीज के दो मैच ड्रॉ रहे थे। ऐसे में इस मैच की अहमियत काफी ज्यादा थी। पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी कर रहा था और कप्तान सौरभ गांगुली ने इरफान को नई गेंद थमाई। सलमान बट्ट पाकिस्तान की ओर से सामने थे। पहली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं बना और इसके बाद इरफान ने चौथी गेंद फेंकी। यह गेंद बाएं हाथ के बल्लेबाज को छोड़कर बाहर जा रही थी। गेंद ने बट्ट के बल्ले का किनारा लिया और पहली स्लिप में खड़े राहुल द्रविड़ ने कैच लपकने में कोई चूक नहीं की।

PunjabKesariइसके बाद बल्लेबाजी करने आए यूनुस खान। गेंद स्विंग होकर अंदर आई। यूनुस गलत लाइन पर खेले। गेंद उनके पैड से टकरायी और वह LBW आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर आए मोहम्मद यूसुफ। पठान ने एक और इनस्विंगर फेंकी। यूसुफ के पास इसका कोई जवाब नहीं था। गेंद सीधा उनके स्टंप्स से जा टकराई और इसी के साथ इरफान की हैट्रिक पूरी हो गई।

शुरुआती झटकों के बाद भी कामरान अकमल की पारी के दम पर पाकिस्तान अपनी स्थिति मजबूत करने में कामयाब रहा। भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। इरफान पठान ने ही कामरान को 113 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। फिर पाकिस्तान की पारी भी 245 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के 245 रन के जवाब में भारत पहली पारी में 238 रन ही बना सका। दूसरी पारी में सलमान बट्ट 53 रन इमरान फरहत (57), यूनिस खान 77, मोहम्मद यूसुफ 97 रन फैसल इकबाल 139 रन, शाहिद अफरीदी 60 रन, और अब्दुल रज्जाक 90 रन के सहारे पाकिस्तान ने सात विकेट पर 599 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। भारत के सामने 607 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन मोहम्मद आसिफ और अब्दुल रज्जाक के सामने भारत दूसरी पारी में 265 रन पर आउट हो गयी।