गौहर खान(Gauahar Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी कई फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं, लेकिन हाल ही में गौहर ने ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, वीडियो में गौहर हि’जा’ब पहने नजर आ रही हैं और इफतार का इंतजार कर रही हैं.

Video : इफ्तार के इंतजार में गौहर खान के पेट में कूदने लगे चूहे, हुआ बुरा हालवीडियो में गौहर भूख से परेशान हैं और उनके एक्सप्रेशन्स काफी जबरदस्त हैं. गौहर ने वीडियो शेयर कर लिखा, मेरे इस वीडियो से कौन-कौन रिलेट करते हैं? हाहाहाहा….इस ट्रेंड को रमदान 2021 में करना चाहिए. फनी है, लेकिन सच्चाई है. आपकी अपनी कौनसी फेवरेट चीज है रो’जा तोड़ते हैं. खजूर या पानी?

गौहर के इस वीडियो पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं. सभी गौहर के इस वीडियो पर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं. सभी कमेंट कर रहे हैं कि आपके जैसा क्यूट कोई नहीं है. तो कोई कह रहा है कि आप हि’जा’ब में काफी खूबसूरत लगती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

बता दें कि कुछ दिनों पहले गौहर खान को ट्रोल किया गया कि उन्होंने हिना खान के पिता के नि’धन पर सोशल मीडिया पर उन्हें श्र’द्धां’ज’लि नहीं दी. इस पर एक्ट्रेस ने उन लोगों को करारा जवाब दिया था. गौहर ने कहा था, ‘मैं फेक इंसान नहीं हूं जो सिर्फ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दूं. जो मुझे करना होता है वो मैं करती हूं. मेरा हिना के साथ दिल का कनेक्शन है और मुझे इन लोगों को इसे प्रूव करने की कोई जरुरत नहीं है. तो प्लीज अपनी ने’गे’टि’विटी अपने पास रखो. मैं अपने फैसले पर्सनल लेवल पर लेती हूं. जिस समय मुझे जैसा महसूस होता है वैसे रिएक्ट करती.

Actress Gauahar Khan Flaunts Her Engagement Ring With Zaid Darbar Photos Viral

एक्ट्रेस ने आगे कहा था मैंने हिना के पिता को अपनी प्रा’र्थ’नाओं में याद रखा. मुझे सिर्फ सोशल मीडिया पर रहने वाले लोगों के लिए कुछ भी प्रूव नहीं करना है.’

वैसे जिस दिन हिना के पिता का नि’ध’न हुआ था उसी समय रात को गौहर खान अपने पति जैद के साथ कोकिलाबेन अ’स्प’ता’ल पहुंची थीं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *