आईपीएल के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 19.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए. पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा शाहरुख खान ने 22 रन और मयंक अग्रवाल ने 22 रन बनाए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम की बल्लेबाजों ने ल’च’र प्रदर्शन किया.
पंजाब की धीमी बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम का पहला छ,क्का 14वें ओवर में आया जब शाहरुख खान ने अभिषेक शर्मा की गेंद पर छक्का लगाया. पंजाब की टीम मैच में नियमित अंतराल पर विकेट गं,वाती रही. राहुल 4 रन बनाकर जबकि गेल 15 रन बनाकर आउट हुए. निकोलस पू,रण ने 0 रन और दीपक ने 13 रन जबकि हेनरिक्स ने 14 रन की पारी खेली.
हैदराबाद की तरफ से तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किये. इनके अलावा अभिषेक ने 2 विकेट और कॉ,ल-भुवनेश्वर व राशिद खान ने 1-1 विकेट हासिल किया. आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में खलील ने शमी और सिराज को पीछे छोड़ा. 21 रन देकर 3 विकेट लेने वाले खलील आईपीएल के 14वें सीजन में हैदराबाद की तरफ से एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गये हैं. इस मामले में खलील ने राशिद खान को पीछे छोड़ा.