CPL 2021 (कैरेबियन प्रीमियर लीग) सीपीएल के 2021 के सीजन का आगाज हो गया है।

इस सीजन का पहला मैच सेंट किट्स में गयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) के मध्य खेला गया। मैच में पहले खेलते हुए गयाना अमेजन वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के खोकर 142 रन का स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए जवाब में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम 9 विकेट खोकर 133 रन ही बना पाई। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम को मैच में 9 रन से हार का सामना करना पड़ा। ओडियन स्मिथ को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया।

CPL 2021 के पहले मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गयाना अमेजन वॉरियर्स ने की तरफ से सलामी बल्लेबाज चंद्रपॉल हेमराज 9 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद ब्रैंडन किंग भी 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शुरुआती विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आये ओडियन स्मिथ और शिमरोन हेटमायर ने पारी को संभाला। स्मिथ ने 15 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन की पारी खेली। वहीं शिमरोन हेटमायर ने 41 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की बदौलत 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

कप्तान निकोलस पूरन ने 10 गेंद पर 12 रन बनाए। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम की तरफ से सुनील नरेन और अकील हुसैन ने 2-2 विकेट अर्जित किये। लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 14 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला विकेट गिर गया।

सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। सुनील नरेन ने 17 गेंद पर 20 रन मी जबकि कॉलिन मुनरो ने 7 गेंद पर 13 रनों की आतिशी पारी खेली। मध्यक्रम के बल्लेबाज टिम साइफर्ट और दिनेश रामदीन ने अच्छी पारी खेली। साइफर्ट ने 29 गेंद पर 23 रन बनाए जबकि दिनेश रामदीन ने 25 गेंद पर 28 रन की पारी खेली।

हालांकि इसके बाद बावजूद ट्रिनबागो ने 90 रन तक 7 विकेट गंवा दिए। निचले क्रम में अकील हुसैन ने 12 गेंद पर तीन गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन 9 रन से पीछे रह गए। गयाना की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ने 3 और इमरान ताहिर 04 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर और ओडियन स्मिथ ने 2-2 विकेट हासिल किये।