उत्तर प्रदेश के कैराना से शादी को लेकर सुर्खियों में आये अजीम मंसूरी का एक और वीडियो वायरल हुआ है। जहां ज’न’पद शामली से ढाई फीट के अजीम अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में रहे है। वहीं ढाई फीट के अजीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अजीम मंसूरी “तौ’बा-तौ’बा तेरी क’म’सि’न ज’वा’नी” सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
दि’ल’खु’श मि’जा’ज अजीम मंसूरी का यह डांस काफी वायरल हो रहा है। सुना जा रहा है कि यह डांस अजीम ने शादी का रिश्ता आने के बाद उसकी खुशी को जाहिर करते हुए किया है। हालांकि इस बात की पु’ष्टि नहीं की जा सकती है कि यह वीडियो शादी की खुशी में किया जा रहा है या फिर किसी और खुशी के उ’प’ल’क्ष में। लेकिन यह बात तो सच है कि ढाई फीट के अजीम मंसूरी का डांस करने का अंदाजा भी कुछ अलग ही मि’जा’ज का है।
सोशल मीडिया पर अजीम मंसूरी के नए-नए वायरल हो रहे हैं जिसमें कहीं डांस करते तो कहीं दू’ध निकालते नजर आ रहे हैं. शादी की अ’र्जी लेकर पहुंचे अजीम मंसूरी अब काफी वायरल हो चुके हैं.
(सोशल मीडिया)