टी20 विश्व कप 2021 के आयोजन जल्द ही होने वाला है।

आगामी विश्कप के लिए टीम में जगह हासिल करने के लिए खिलाड़ी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पाकिस्तानी खिलाड़ी भी टीम में जगह बनाने के लिए CPL में अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं|

सीपीएल 2021 में रविवार को खेले गए मैच में गयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए पाकिस्तान के 40 वर्षीय बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने 59 गेंद में 70 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली| हफीज की इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने 20 ओवर में 166 रन के स्कोर का खड़ा किया।

मोहम्मद हफीज ने शेमरॉन हेटमायर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 67 गेंद में 101 रन की साझेदारी निभाई। हफीज हेटमायर के साथ साझेदारी के दौरान एक छोर थाम रहे और दूसरी तरफ हेटमायर लगातार शॉट्स खेलते रहे। पाकिस्तान के 40 वर्षीय बल्लेबाज हफीज ने अपनी 70 रन की पारी के दौरान 7 चौके और एक गगनचुंबी छक्का जड़ा।

सीपीएल 2021 में हफीज ने पहले मैच में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के खिलाफ 8 रन बना बनाये। हालांकि इसके बाद सेंट किट्स नेविस के खिलाफ खेले गए मैच में 31 गेंद में नाबाद 38* रन की पारी खेली।

मोहम्मद हफीज ने अब तीसरे मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ दिया। अब तक सीपीएल 2021 खेले तीन मैच में हफीज ने 58 के शानदार औसत और 116 के स्ट्राइकरेट से 116 रन बनाए हैं। इसके साथ ही टी 20 क्रिकेट 2021 में सर्वाधिक बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने में हफीज ने क्रिस गेल (2 बार) को पीछे छोड़ा|

जबकि सर्वाधिक रन बनाने के मामले में उस्मान ख्वाजा (468 रन) और फखर जमान (470 रन) को पीछे छोड़ा। CPL के इस सीजन में सर्वाधिक रन के मामले में हफीज रसेल से आगे निकल गये हैं|