कुछ समय पहले चो’ट से उभरने वाले जोफ्रा ऑर्चर ने भी काउंटी क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की है. जोफ्रा ऑर्चर चो’ट की वजह से इस साल IPL 2021 में हिस्सा नहीं ले पाए थे लेकिन उनके लिए आईपीएल का स्थगित होना अच्छा रहा है.

अब ऑर्चर पूरी तरह से फिट हैं और काउंटी क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से धमाल मचाते हुए दिख रहे हैं. सरे इलेवन के खिलाफ मैच ऑर्चर ने कमाल की गेंदबाजी की और हर किसी को हैरान कर दिया. खासकर जिस तरह से ऑर्चर ने गेंद को स्विंग कराया वो देखने लायक है.

ससेक्स की ओर से खेलते हुए ऑर्चर ने कमाल की गेंदबाजी की और सरे 2nd इलेवन की पहली पारी में मध्य क्रम के बल्लेबाज NMJ रिफ़र को अपनी ‘बनाना स्विंग’ से आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. बल्लेबाज को यकीन ही नहीं हुआ कि ऑर्चर के पास गेंद को ‘बनाना स्विंग’ कराने की कला है.

आर्चर की यह गेंद हवा में ही स्विंग की जिसे बल्लेबाज समझ नहीं पाया और एल्बी डब्लू आउट हो गया. बल्लेबाज बिल्कुल भी इस गेंद पर असहाय दिखाई दिया और विकेट के सामने पकड़ा गया. अंपायर ने बिना देरी किए अपनी अंगुली उठा कर बल्लेबाज को पवेलियन जाने का फरमान सुना दिया.

सोशल मीडिया पर ऑर्चर के इस गेंद की खूब तारीफ हो रही है. इसी मैच में ऑर्चर ने बल्लेबाजी से भी कमाल करते हुए 46 गेंदों पर 35 रन की धुआंधार पारी खेली जिसमें आर्चर ने तीन चौके और 2 छक्के जड़ने का कारनामा किया.