पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी 20 सीरीज के दुसरे मैच में पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 140 रन बनाये. पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रन की पारी खेली.

Imageअनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने भी अच्छी पारी खेलते हुए 23 गेंद पर 32 रन बनाये. इनके अतिरिक्त हैदर अली ने 12 रन और हसन अली ने 3 गेंदों पर 2 गगनचुंबी छक्के जड़कर 12 रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जोर्ज लिंडे ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट और विलियम्स ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.

Imageइस मैच में अर्द्धशतक जड़ने वाले बाबर आजम ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टी 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (254 रन) और धोनी को पीछे छोड़ा. बाबर आजम अब तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 8 मैचों में 135 की औसत से अब तक 264 रन बना चुके हैं.

https://twitter.com/taxneemmm/status/1380182454686846977

बाबर आजम ने पिछले मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया था.बाबर आजम पाकिस्तान की तरफ से टी 20 क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं. हाल ही में सम्पन्न हुई वनडे सीरीज में भी बाबर ने कमाल का प्रदर्शन किया था.