पाकिस्तान ने हरारे में खेले गए तीसरे टी20 में ज़िम्बाब्वे को 24 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 165/3 का स्कोर बनाया जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 141/7 का स्कोर ही बना सकी। पाकिस्तान की तरफ से हसन अली ने 18 रन देकर 4 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मोहम्मद रिज़वान को सीरीज में 186 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पांचवें ओवर में 35 के स्कोर पर शरजील खान (18) के आउट होने से उन्हें पहला झटका लगा।

Imageइसके बाद मोहम्मद रिज़वान ने कप्तान बाबर आज़म के साथ दूसरे विकेट के लिए 124 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को 150 के पार पहुंचाया। रिज़वान 60 गेंदों में 91 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने 5 चौके एवं 3 छक्के लगाए। बाबर आज़म ने 46 गेंदों में 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

ज़िम्बाब्वे के ल्यूक जोंग्वे ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में ज़िम्बाब्वे को पहला झटका पांचवें ओवर में 37 के स्कोर पर लगा, लेकिन वहां से वेस्ली मैधेवेरे (47 गेंद 59) ने तदिवनाशे मरुमानी (26 गेंद 35) के साथ टीम को 100 के पार पहुंचाया। हालाँकि 14वें ओवर में मरुमानी के आउट होने के बाद ज़िम्बाब्वे की पारी लड़खड़ा गई और हसन अली ने चार विकेट लेकर टीम की जीत निश्चित कर दी। ब्रेंडन टेलर ने 20 रन बनाये, लेकिन धीमी पारी के कारण टीम को जीत नहीं दिला सके।

आखिरी ओवर में हारिस रउफ ने भी दो विकेट लिए। मोहम्मद रिज़वान ने 91 और 82 के स्कोर के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा 186 रन बनाये, वहीं ज़िम्बाब्वे के ल्यूक जोंग्वे ने तीन मैचों में सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए। पाकिस्तान इस वर्ष सबसे ज्यादा टी 20 मैच जीतने वाली टीम बन गयी है|