पाकिस्तान और जिंबाब्वे के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच हरारे में गुरुवार से शुरू हुआ। मैच में मेजबान जिंबाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया। पाकिस्तानी टीम ने जिंबाब्वे को पहली पारी में 176 रन पर समेट दिया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तानी टीम ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाये 103 रन बना लिए थे।

Imageपहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी जिंबाब्वे की टीम की तरफ से रॉय कइया (48 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सका। शून्य पर पहला विकेट गंवाने के बाद 176 रन पर उनकी पूरी टीम सिमट गई। इसको अंजाम दिया पाकिस्तान के दो तेज गेंदबाजों- शाहीन अफरीदी और हसन अली ने।

Imageतेज गेंदबाज अफरीदी ने 15.1 ओवर में 5 मेडन ओवर करते हुए 43 रन खर्च करते हुए 4 विकेट जबकि हसन अली ने 15 ओवर में 2 मेडन ओवर फेंकते हुए 53 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि एक विकेट नोमान अली ने भी हासिल किया। दुसरे दिन पाकिस्तान की टीम ने अपनी पारी को 112 रन से आगे बढ़ाया। मैच के दुसरे दिन आबिद अली 140 गेंद पर 60 रन बनाकर आउट हुए जबकि दुसरे ओपनिंग बल्लेबाज इमरान बट ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया।

Imageतीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अजहर अली 5 चौके की मदद से 36 रन बनाकर ओउते हुए तो बाबर आजम खाता भी नहीं खोल सके। फवाद आलम ने अर्द्धशतक जड़ा और इस वर्ष टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गये.

https://twitter.com/19_cric/status/1388085158453075971

बट 91 रन बनाकर आउट हुए. फवाद आलम ने अपनी पारी के दौरान 8 चौके जड़ इस वर्ष टेस्ट में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में कोहली (19 चौके) को पीछे छोड़ा.