रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का 13वां मैच शनिवार (13 मार्च) को इंडिया लीजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेला गया। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 56 रनों से हरा दिया। इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 204 रन बनाए।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन ही बना सकी। इंडिया लीजेंड्स के लिए यूसुफ पठान ने सबसे अधिक तीन और युवराज सिंह ने दो विकेट लिए। विनय कुमार और प्रज्ञान ओझा को एक-एक सफलता मिली।
Yuvi goes big,big,big aaaand big. Doing what he is best at doing @YUVSTRONG12 🏏🔥#INDLvsSAL #RoadSafetyWorldSeries pic.twitter.com/rmDc6PHZjM
— Lahiru Rupasinghe (@LahiruRupasing7) March 13, 2021
इससे पहले इंडिया लीजेंड्स की टीम के लिए सचिन तेंदुलकर ने 37 गेंद पर 60 रन बनाए। उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया। युवराज सिंह ने 22 गेंद पर नाबाद 52 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 2 चौके लगाए। युवराज ने 21 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने जेंडर डी ब्रूइन के ओवर में लगातार 4 छक्के लगाए। बद्रीनाथ ने 34 गेंद पर 42 रन बनाए।
इस दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए। यूसुफ पठान ने 10 गेंद पर 23 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। वीरेंद्र सहवाग ने 6 और मनप्रीत गोनी ने नाबाद 16 रन बनाए। इस जीत के साथ ही इंडिया लीजेंड्स की टीम लगभग सेमीफाइनल में जगन बना चुकी है.