भारत में आईपीएल की तरह ही इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में चौथे राउंड के मुकाबले चल रहे हैं. इंग्लैंड के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट काउंटी क्रिकेट (County Cricket) में भारत से भी एक नाम शामिल है. चौथे राउंड के ग्रुप ए में Worcestershire का मैच Essex से हो रहा है.

Imageइस मैच में Worcestershire के खिलाफ Essex ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरे Essex की तरफ से दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने सफल शुरुआत दिलाई. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. कुक ने 263 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौकों की मदद से अपनी शतकीय पारी खेली. दुसरे ओपनिंग बल्लेबाज निक ने 26 रन बनाये.

Imageमैच के दुसरे दिन समाचार लिखे जाने तक Essex की टीम ने 104 ओवर की बल्लेबाजी में 2 विकेट खोकर 283 रन बना लिए थे. वही एक अन्य मैच में वारविकशायर की टीम डरहम के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए ८७ रन पर सिमट गयी. वुड और रेने के सामने टीम ने 30 रन पर ही आठ विकेट गंवा दिए.

रॉबर्ट येट्स (1), हनुमा विहारी (8), सैम हैन (1), माइकल लैंब (2), माइकल बरगेस (3), टिम ब्रेसनन (1) जैसे बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. विहारी ने 22 गेंदों का सामना किया और एक चौके से आठ रन बनाए. वे बेन रेने की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए.

30 रन पर आठ विकेट गिरने के बाद लग रहा था वारविकशर बेहद मामूली स्कोर पर सिमट जाएगा. लेकिन नौवें और 10वें के बल्लेबाजों ने टीम की लाज बचाई. इसके तह नौवें नंबर पर उतरे क्रेग माइल्स (22) और 10वें नंबर के लियाम नॉर्वेल (25) ने नौवें विकेट के लिए 52 रन जोड़े. ब्रायडन कार्स ने इस जोड़ी को तोड़ा और फिर वारविकशर 87 रन पर सिमट गया.