भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफ़ान पठान ने दिसंबर 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड टेस्ट में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की तो उनकी उम्र महज 19 साल थी। लेकिन धीरे- धीरे वो टीम में अपनी जगह बनाने लगे पठान ने पाकिस्तान के दौरे पर खुब तहलका मचाया और वहीं से वो भारत के मुख्य गेंदबाज बन गए।

पठान ने इसके बाद पीछे मुडकर नहीं देखा और शानदार गेंदबाजी कर भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज बन गये। पठान ने इस दौरान 59 मैचों में 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। आज तक पठान ही भारत की ओर से सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। भारत की ओर टेस्ट क्रिकेट में दूसरी हैट्रिक लगाने का श्रेय भारत के इरफान पठान को प्राप्त हुआ।

Former Indian Cricketer Irfan Pathan Extra Marital Relations Allegation Video Viral in Hindiपठान ने यह कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ 2006 में कराची में खेले गए टेस्ट मैच में किया था। पठान अक्सर वि’वादों में घिरे रहे और ऐसे में इरफान ने 2016 में दुबई की पहने वली सफा बेग से शादी कर ली।

आपको बता दें इंटरनेट मीडिया पर सैयद इब्राहिम और उनकी पत्नी ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि क्रिकेटर एवं कॉमेंटेटर इरफान पठान के उनकी पुत्रवधू के साथ अ,वै,ध सं,बं,ध है तथा वह इस सं,बंध में किसी तरह का वि,रो,ध करने पर देख लेने की ध,म,की दे रहा है।

(bhaskar से साभार)