रायपुर में चल रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के 9वें  मैच में इंडिया लेजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में विनय कुमार की जगह एस बद्रीनाथ को शामिल किया गया। इंग्लैंड को स,लामी बल्लेबाज केविन पीटरसन ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई।

Imageपीटरसन ने पहले फिल मस्टर्ड (15 गेंदों में 14 रन) के साथ 45 और फिर डैरेन मैडी (27 गेंदों में 29 रन) के साथ 87 रनों की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। पीटरसन ने 37 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए।

एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम 200 से ऊपर का स्कोर बनाएगी लेकिन इरफान पठान और यूसुफ पठान ने शानदार गेंदबाजी करते भारत की वापसी कराई।

इन दोनों की गेंदबाजी की वजह से ही इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 188-7 का स्कोर ही बना पाई। इंडिया लेजेंड्स के लिए यूसुफ पठान ने सबसे ज्यादा 3 तो इरफान पठान और मुनाफ पटेल को दो-दो विकेट मिले।

Image189 रनों का पीछा करने उतरी इंडिया लेजेंड्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने  चार विकेट 34 के स्कोर तक गं,वा दिये।

वीरेंदर सहवाग (6) सचिन तेंदुलकर (9) और मोहम्मद कैफ (1) कुछ खास नहीं कर पाए। युवराज सिंह ने कुछ अच्छे शॉट जरूर लगाए लेकिन 21 गेंदों में 20 रन बनाकर वो भी 56 के स्कोर तक आउट हो गए थे।

Imageयूसुफ पठान और इरफान पठान ने 43 रनों की साझेदारी करते हुए इंडिया लेजेंड्स की वापसी कराने का प्रयास किया। हालांकि यूसुफ 17 रन बनाकर 99 के स्कोर पर 14वें ओवर में आउट हो गए। इरफान पठान ने जरूर एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन उन्हें कुछ खास साथ नहीं मिला। नमन ओझा (10 गेंदों में 12 रन) भी बड़े शॉट खेलने के चक्कर में 119 के स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में आउट हुए।

https://twitter.com/CricMathew/status/1369347734667468804

गोनी (16 गेंदों में 35* रन, एक चौका और 4 छक्के) और इरफान पठान (34 गेंदों में 61* रन, 4 चौके और 5 छक्के) ने अंतिम कुछ ओवरों में ता,बड़तो,ड़ बल्लेबाजी करते हुए मैच को काफी रो,मांचक बना दिया।

इंडिया लेजेंड्स को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 19 रनों की दरकार थी लेकिन टीम 12 रन ही बना पाई और 6 रनों से इस मैच को हार गए। इंग्लैंड लेजेंड्स के लिए मोंटी पनेसर ने 3 जेम्स ट्रेडवेल ने 2 और मैथ्यू होगार्ड और रेयान सा,इडबॉ,टम को एक-एक विकेट मिला।