आईपीएल 2021 के 25वें मैच में कोलकाता के खिलाफ दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. केकेआऱ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए, जिसमें बर्थडे ब्वॉय आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी खेली और रसेल ने केवल 27 गेंद पर 45 रन बनाकर केकेआर को 154 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई.

रसेल ने रबाडा के ओवर में 2 लंबे व गगनचुंबी छक्के भी जमाए और रसेल ने अपनी पारी में 4 छक्के और 2 चौके जमाए. रसेल के अलावा पैट कमिंस 11 रन पर नाबाद रहे. इससे पहले केकेआऱ की टीम के लिए ललित यादव क,हर बनकर टूटे हैं. ललित यादव ने एक ही ओवर में मोर्गन और नरेन को एक के बाद एक आउट करके कोलकाता की टीम को बैकफुट पर पहुंचा दिया.

कप्तान मोर्गेन और नरेन बिना रन बनाए पवेलियन लौटे. शुबमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी जरूर की लेकिन 43 रन के स्कोर पर आवेश खान की गेंद पर कैच आउट कर लिए गए. केकेआर के 5 विकेट 82 रन के स्कोर पर गिरे थे इसके बाद दिनेश कार्तिक ने 10 गेंद पर 14 रन बनाकर पारी को तेजी से आगे बढ़ाने की कोशिश की. कार्तिक को अक्षर पटेल ने आउट कर केकेआऱ को छठा झटका दिया. इसके बाद रसेल और पैट कमिंस ने मिलकर तेजी से रन बनाना शुरू किया.

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर के राणा के रूप में पहला झटका लगा है. राणा 15 रन बनाकर अक्षर पटेल की फिरकी में फंसकर आउट हुए हैं. 25 रन पर केकेआर का पहला विकेट गिरा है. राणा के आउट होने के बाद गिल और राहुल त्रिपाठी ने केकेआर की पारी को संभाला, दोनों ने मिलकर पारी को संभाला. 69 रन के स्कोर पर त्रिपाठी आउट हुए.

इसके तुरंत बाद कप्तान मोर्गेन बिना रन बनाए पवेलियन लौटे. केकेआर के 4 विकेट 75 रन पर गिर गए थे. दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल और ललित यादव ने 2-2 विकेट लिए, इसके बाद आवेश खान और स्टोइनिस को 1-1- विकेट मिला. रसेल इस वर्ष आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुसरे बल्लेबाज बन गये.