इंग्लैंड काउंटी चैम्पियनशिप 2021 में ग्रुप 2 में सरे का मैच Leicestershire से जबकि Lancashire का मैच Northamptonshire हुआ. Leicestershire ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 375 रन बनाये.

Leicestershire की तरफ से बल्लेबाज हसन आज़ाद ने 55 रन, समुएल ने 138 रन की शतकीय पारी और हिल ने 70 रन की पारी खेली.

Imageसरे की तरफ से तेज गेंदबाज रोच ने 2 विकेट, अमर ने 75 रन देकर 3 विकेट, जॉर्डन ने 3 विकेट और ओवरटन ने 1 विकेट हासिल किया. जवाब में सरे की टीम ने पहली पारी में 672/8 रन का विशाल स्कोर बनाकर अपनी पारी घोषित की. सरे की तरफ से ओली पॉप ने 272 गेंदों पर 245 रन और स्मिथ ने 148 गेंद पर 123 रन की शानदार शतकीय पारी खेली.

मैच हाशिम अमला ने 27 गेंद पर 22 रन बनाये और फॉक्स ने 87 रन का योगदान दिया. पहली पारी में पिछड़ने के बाद Leicestershire की टीम ने शानदार वापसी की और 3 विकेट खोकर 295 रन बनाये.

ImageLeicestershire की तरफ से हसन आज़ाद ने 144 रन की पारी जबकि मैच में 199 रन बनाये. वहीं Lancashire ने मैच में पहली पारी में 395 रन और दूसरी पारी में 296/7 रन बनाकर पारी घोषित की. Northamptonshire की टीम पहली पारी में 177 रन पर जबकि दूसरी पारी में 218 रन पर आउट हो गयी.

Saqib Mahmood plays down need for speed but admits Archer, Wood have 'raised the bar'Lancashire की टीम ने यह मैच 206 रन के अंतर से अपने नाम किया. साकिब महमूद ने मैच में दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए Lancashire की तरफ से 20 रन और कुल 4 विकेट हासिल कर जीत में अहम भूमिका निभाई.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *