रविंद्र जडेजा के ऑलराउंड परफॉर्मेंस के दम पर सीएसके ने आरसीबी को 69 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की. जडेजा ने मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी से कमाल किया. पहले जडेजा ने 28 गेंद पर नाबाद 62 रन की तूफानी पारी खेली इसके बाद 3 विकेट लेकर सीएसके की टीम के लिए जीत निश्चित कर दी.

Imageआरसीबी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी. सीएसके की ओर से इमरान ताहिर ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा सैम कुरेन और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लेकर चेन्नई को जीत दिला दी. आरसीबी के दो बल्लेबाज रन आउट भी हुए. मैच में जडेजा की फिरकी ने कमाल किया और मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज को आउट कर आरीसीबी की कमर तोड़ दी. जडेजा ने एक रन आउट भी किया.

Imageआरसीबी की ओर से देवदत्त ने 15 गेंद पर 34 रन की पारी खेली, इसके अलावा मैक्सवेल ने 15 गेंद पर 22 रनों की पारी खेली लेकिन जडेजा की फिरकी के सामने कुछ नहीं कर पाए. जडेजा ने मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स को बोल्ड कर कमाल की गेंदबाजी की. पूरे मैच में जडेजा छाए रहे. बता दें कि जडेजा ने अपनी 62 रन की नाबाद पारी में 4 चौके और 5 छक्के जमाए जिसके कारण टीम चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन बनाए थे.

इस जीत के साथ ही सीएसके अब प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई है. इससे पहले सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.सीएसके द्वारा 192 रन का पीछा करने उतरी आरसीबी 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी.

रविंद्र जडेजा और इमरान ताहिर ने अपनी फिरकी के जाल में आरसीबी के बल्लेबाजों को फंसाकर एक के बाद एक विकेट लेकर कमाल कर दिया. जडेजा ने 3 विकेट लिए हैं तो वहीं ताहिर के खाते में भी 2 विकेट लिए.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *