मुम्बई के वानखेड़े में खेले जा रहे आईपीएल के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल के सामने 20 ओवर में 189 रनों का लक्ष्य रखा है. दिल्ली की टीम में CSK के द्वारा दिए गये इस लक्ष्य को आसानी से अर्जित कर लिया. आपको बता दें चेन्नई के लिए सुरेश रैना ने 54 और मोईन अली ने 36 रन की पारी खेली.
दिल्ली कैपिटल के आमंत्रण पर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरूआत खराब रही और उसके दोनो सलामी बल्लेबाज 7 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद चेन्नई के लिए अपना पहला मैच खेल रहे मोईन ने 24 गेंदो पर 35 रन औऱ सुरेश रैना ने 36 गेंदो पर 54 रन बनाकर टीम को संकट से उबारा. आखिर में सैम कुरैन ने 14 गेंदो पर 37 और रविन्द्र जडेजा ने 17 गेंदो पर 26 रन की आतिशी पारी खेलकर टीम का स्कोर 188 तक पहुंच दिया.
दिल्ली कैपिटल के लिए आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए. उन्होने फाक डुप्लेसिस को तीसरी गेंद पर एलबीडब्लू और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दूसरी गेंद पर ही बोल्ड कर वाहवाही बटोरी.
आवेश ने 4 ओवर में केवल 23 रन खर्च किए और इसके आलावा क्रिस वोक्स ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिये.
दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शॉ ने 38 गेंद पर 72 रन जबकि शिखर धवन ने 10 चौके और 2 छक्के जड़ 85 रन की पारी खेली. शिखर धवन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.