विजय हजारे ट्रॉफी में शार्दुल ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में धुआंधार पारी खेली, शार्दुल ने 57 गेंद पर 92 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. ठाकुर की करिश्माई बल्लेबाजी के दम पर मुंबई ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 321 रन बनाए. मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने भी धमाल मचाया और 75 गेंद पर 91 रन की पारी खेली, इन दो खिलाड़ी के अलावा विकेटकीपर आदित्य तारे ने 98 गेंद पर 83 रन बनाए.
मुबई की पारी का सबसे अहम पहलू शार्दुल ठाकुर की आतिशी पारी रही. बता दें कि जिस वक्त शार्दुल बल्लेबाजी करने आए उस वक्त मुंबई की टीम के 5 विकेट 148 रन पर गिर गए थे. यहां से शार्दुल ने बल्लेबाजी करनी शुरू की और टीम के स्कोर को 321 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं बंगाल और हरियाणा के बीच खेले गये मैच में हरियाणा ने 177 रन के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर मैच में जीत दर्ज की.
Haryana bag 4 points after they beat Bengal by 5 wickets in the @Paytm #VijayHazareTrophy. 👌👌 #BENvHAR
Scorecard 👉 https://t.co/A5Sio1jC9q pic.twitter.com/x8aP9OVFXb
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 1, 2021
बंगाल की तरफ से खेल रहे शमी के भाई कैफ ने बल्लेबाजी में 9 गेंद पर 2 रन जबकि गेंदबाजी में 4 ओवर में 26 रन खर्च किये. शमी ने इससे पहले कैफ के बारे में कहा था कि ये तुम्हारा पहले सपने के सच होने जैसा है. हालाँकि कैफ का निराशाजनक प्रदर्शन देखकर शमी नाखुश होंगे. शाहबाज अहमद ने 10 ओवर में 35 रन देकर हरियाणा के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई.