UAE की T-10 लीग में अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने एक ऐसी पारी खेली जिसे देखकर हर कोई दं,ग रह गया. इस लीग में सिं,धी टीम और रा,जपू,त टीम के बीच खेले गए मैच में शहजाद ने अपनी टीम को इस शानदार पारी से मात्र 17 मिनट में जिता दिया. शहजाद ने मात्र 16 गेंद में 74 रन बनाए.
शहजाद ने मात्र 12 गेंदों में अपना अर्द्धशतक जड़ दिया. उन्होंने 16 गेंदें का सामना करते हुए आठ गगनचुंबी छक्के और छह शानदार चौके जड़े. अपनी तूफानी पारी में शहजाद ने एक भी डॉ,ट गेंद नहीं खेली और उन्होंने सिर्फ दो सिंगल लिए. शहजाद की इस नाबाद 74 रन की पारी से उनकी टीम रा,जपू,त ने सिं,धी टीम पर दस विकेट से शानदार जीत दर्ज की.
टी-10 लीग में 74 रन बनाने वाले शहजाद अकेले बल्लेबाज हैं इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. सिं,धी,ज टीम ने कप्तान शेन वॉटसर की 42 रन की पारी की मदद से छह विकेट पर 94 रन बनाए थे. जिसके जवाब में राजपूत टीम ने मात्र 17 मिनट में चार ओवर में बिना कोई विकेट खोए 96 रन बनाकर दस विकेट से मैच जीत लिया.
https://www.dailymotion.com/video/x6xq2x1
शहजाद की इस पारी ने भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह द्वारा साल 2007 के टी-ट्वेंटी वर्ल्डकप में खेली पारी की याद दिला दी. उस पारी में युवराज सिंह ने एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ते हुए 12 गेंद में 50 रन ठोंक दिए थे. युवराज सिंह ने तब इंग्लैंंड टीम के खिलाफ 16 गेंद में 56 रन बनाए थे.