इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के लिए फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन को 20 लाख रुपये में खरीद अपनी टीम से जोड़ा है। अजहरुद्दीन दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। अजहरुद्दीन शानदार बल्लेबाज हैं होने के साथ साथ चपल विकेटकीपर भी हैं।

IPL 2021: Mohammed Azharuddeen reveals how Virat Kohli welcomed him to RCBएक लोकल टी20 मैच में अजहरुद्दीन ने ऐसी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी की स्किल्स दिखाई है जिसे देखकर आप भी दं,ग रह जाएंगे। केरल में खेले जा रहे केसीए प्रेसिडेंट्स कप टी20 में अजहरुद्दीन ने एक रनआउट करने के लिए स्टंप्स के ऊपर से छलांग लगाई और बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्श करते हुए तूफानी पारी खेली।

सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में दूसरी सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन की आईपीएल 2021 ऑ,क्शन से पहले से ही काफी चर्चा हो रही थी। मुंबई के खिलाफ उन्होंने 52 गेंद पर 137 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली थी। अजहरुद्दीन फील्डर का थ्रो पकड़ने के लिए स्टंप्स के ऊपर से कूदे और हवा में ही गेंद कैप्टर करके स्टंप्स पर दे मारी।

इसके अलावा उन्होंने इस मैच में बल्लेबाजी में भी जौहर दिखाते हुए महज 43 गेंद पर 69 रनों की पारी खेली। अजहरुद्दीन ने अपनी पारी में 43 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 4 छक्के जड़े। केरल टास्कर्स की तरफ से अहमद फर्जीन ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किये।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *