दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के मध्य खेली जा रही तीन मैचों की टी 20 सीरीज के तीसरे और फाइनल मैच में बाबर आजम ने शतक (122 रन) जड़कर टीम को जीत दिलाई. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाये.
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जानेमन म्लान्ने 40 गेंद पर 55 रन, माकरम ने 31 गेंद ओअर 63 रन की आतिशी पारी खेली. वहीं लिं.डे ने 11 गेंद पर 22 रन और वान डू,सैन ने 20 गेंद पर 2 छक्के अडकर नाबाद 34 रन की पारी खेली. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 39 रन देकर 1 विकेट, मो,हम्मद नवाज ने 38 रन देकर 2 विकेट और हसन अली और हारिस रउफ ने 1-1 विकेट अर्जित किया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को बाबर आजम और मो,हम्मद रिजवान की जोड़ी ने ठोस शुरुआत दिलाई. कप्तान बाबर आजम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 49 गेंद पर शतकीय पारी खेली. बाबर आजम ने अपने करियर की पहली टी 20 सेंचुरी ठो,की. बाबर आजम क्रिकेट के तीनों प्रारूप में शतक जड़ने वाले तीसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गये हैं.
Ek hi to dil he ktni baar jeetoge KING AZAM…. Already awarded NO 1 ODI batsman today and now a T20i ton that too in chasing 200+#BabarAzam #SAvPAK pic.twitter.com/c7dU0bYeGR
— Hyder Ali Qazi (@HyderAliQazi1) April 14, 2021
बाबर आजम टी 20 में पाकिस्तान की तरफ से सबे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. बाबर आजम और रिजवान की जोड़ी पाकिस्तान की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाली पहली जोड़ी बन गयी हैं. बाबर आजम इस वर्ष टी 20 में सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़कर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं.