पाकिस्तान की रन मशीन कहे जाने वाले बाबर आज़म इन दिनों शानदार फार्म में चल रहे हैं. बाबर आजम ने हाल ही में उन्होने एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के विराट कोहली की बादशाहत को खत्म करके नम्बर 1 का ताज हासिल किया है. वनडे के बाद अब बाबर आजम ने विराट कोहली के एक और जबरदस्त रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
बाबर आजम ने 17 रन बनाते ही रच दिया इतिहास
जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे और फाइनल टी-20 मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए उनके निशाने पर विराट कोहली का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया. बाबर आज़म आज ने फाइनल टी 20 में जैसे ही 17 रन बनाये वैसे ही उन्होंने टी-20 सबसे तेज दो हज़ार रन बनाने के मामले में कोहली को पछाड़ दिया.
कोहली ने 56 पारीयों में अपने 2 हज़ार रन पूरे किए थे जबकि बाबर ने 54 मैचों की 52 पारीयों में 2000 रन के आंकड़े को पार कर इतिहास रच दिया हैं. इससे पहले बाबर आज़म के नाम 26 टी-20 पारीयों में सबसे तेज एक हज़ार रन का भी रिकॉर्ड भी दर्ज था. जिसे इसी पिछले महीने इंग्लैंड के डेविड मलान ने अपनी 24वीं पारी में तोड़ दिया.
आपको बता दें मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और शरजील खान 15 रन बनाकर आउट हो गये.
इसके बाद रिजवान और बाबर ने पारी को आगे बढाया. बाबर आजम ने टी 20 करियर में 2 हजार रन जबकि रिजवान ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया.
Blessing takes Babar's wicket for a second time in their H2H history.
FOLLOW LIVE:
👉 https://t.co/VyktCXfxk1 👈#ZIMvPAK | #PAKvZIMpic.twitter.com/zCdU7PVRLP— 🏏Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) April 21, 2021
बाबर आजम गुप्टिल. कोहली, रोहित को पछाड़कर सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं.