दरअसल हरारे स्पोटर्स क्लब पर खेले गए इस मैच में जिम्बाब्वे ने 19 रन से जीत दर्ज की. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाीज करते हुए नौ विकेट पर सिर्फ 118 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए ये लक्ष्य बहुत मुश्किल नहीं था, लेकिन टीम इसे हासिल नहीं कर सकी और 99 रन से आगे नहीं बढ़ पाई.
हालांकि इस दौरान पाकिस्तान के लिए डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज अरशद इकबाल की तेजी से उठती घा,तक बाउंसर ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाज तिनाशे कामुनहुकाम्वे के साथ बाकी खिलाडि़यों को भी खौ,फ में डाल दिया.
इसमें जिम्बाब्वे ने छोटे से लक्ष्य का बचाव करते हुए पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत जरूर दर्ज की, लेकिन एक समय बल्लेबाजी के दौरान टीम की ध,ड़कन तब तेज हो गई जब पाकिस्तानी गेंदबाज की एक घा,तक गेंद ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाज के हेलमेट के दो टुकड़े कर दिए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम नमे 118 रन का स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हसनैन और दानिश अजीज को दो-दो विकेट मिले जबकि अरशद इकबाल ने 4 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया.
Those dreadlocks surely saved Kamunhukamwe from potential concussion after getting hit by an Arshad Iqbal bouncer 😂 #ZIMvPAK @ZimCricketv #VisitZimbabwe pic.twitter.com/3n6oxjVn8K
— Kuda Jr (@kudaville) April 23, 2021
जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 19.5 ओवर में 99 रनों पर ढेर हो गई. कप्तान बाबर आजम ने 45 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 41 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों से सहयोग नहीं मिला. जिम्बाब्वे के लिए लुके जोंग्वे ने 4 विकेट लिए. पाकिस्तान ने अपने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 21 रनों पर गंवा दिए.