भारत और इंग्लैंड के बीचा वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है है ऐसे में हम आपको इंग्लैंड और भारत के बीच वर्ल्ड कप 2019 में खेले गये दोनों के बीच पहले वनडे मैच के बारे में बताने जा रहे हैं.
30 जून 2019 को खेले गये मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 338 रन बनाने थे लेकिन विराट की टीम रोहित के शतक के बावजूद जीत के लिए मिले इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई.
टीम इंडिया ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 306 रन बनाए और इंग्लैंड ने विश्व कप में भारत पर 27 वर्ष के बाद जीत दर्ज की. इससे पहले मो. शमी ने शतकवी,र जॉनी बेयरस्टो को 111 रन पर पंत के हाथों कैच आउट और कुलदीप ने जेसन रॉय 66 रन की आउट किया.
.@imVkohli no doubt you were dissappointed getting dismissed while being on the way to your first world cup 2019 century but unfortunately couldn't capitalize.
We have full trust on you #LayegaToKohliHi#CWC19 #IndvEng #IndVsEng pic.twitter.com/IvJ1uyLL8o
— Hitesh Kataria (@ErHiteshKataria) July 1, 2019
भारत की तरफ से शमी ने अपने वनडे करियर व विश्व कप का सबसे बेस्ट प्रदर्शन किया और कुल पांच विकेट चटकाए. रोहित शर्मा ने 109 गेंद पर 102 रन जबकि कोहली ने 76 गेंद पर 66 रन बनाये. धोनी 31 गेंद पर 42 रन बनाकर जबकि जाधव 12 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतीय टीम की यह विश्वकप 2019 में पहली हार थी.