मिताली राज की अगुवाई में भारतीय रेलवे ने राष्ट्रीय महिला एकदिवसीय चैम्पियनशिप (Women’s Senior One Day Trophy) के फाइनल में झारखंड को सात विकेट से शिकस्त देकर रविवार को 12वीं बार इस खिताब को अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट के 14 सत्रों में रेलवे महिला टीम (Railways Women Team) ने 12 बार भाग लिया है और वे हर बार चैम्पियन बने हैं.

इस मुकाबले में भी रेलवे की टीम ने जीत के लिए मिले 168 रन के लक्ष्य को मिताली राज की बल्लेबाजी के बिना ही 37 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारतीय टीम की नियमित सदस्य पूनम राउत ने 94 गेंद में 59 रन की सधी हुई पारी खेल जीत की नींव रखी जबकि स्नेह रा,णा ने 22 गेंद में नाबाद 34 रन बनाकर व छक्का जड़ टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया.

Imageझारखंड के लिए इं,द्राणी रॉय ने सबसे ज्यादा 49 जबकि कप्तान मनी निहारिका ने नाबाद 39 और दु,र्गा ने 31 रन का योगदान दिया. तीस रन तक शुरुआती तीन विकेट गंवाने वाले झारखंड ने आखिरी पांच विकेट 37 रन के अंदर गंवा दिए. रेलवे के लिए स्नेह के अलावा एकता बिष्ट और मेघना सिंह ने दो-दो जबकि पूनम यादव और स्वागतिका ने एक-एक विकेट लिये.

लक्ष्य का पीछा करते समय सलामी बल्लेबाज एस मेघना (53) और पूनम राउत ने दूसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी कर मजबूत नींव रखी. इसके बाद स्नेह ने मोना मेशराम (नाबाद 19) के साथ सात ओवर से कम में 45 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. नुजहत परवीन ने शानदार विकेटकीपिंग का प्रदर्शन करते हुए 3 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *