दिल्ली के बल्लेबाजों ने वि,जय ह,जारे ट्रॉफी के ग्रु,प डी के मुकाबले में पु-डुचेरी के खिलाफ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने 25 रन पर दो विकेट खो,ने के बावजूद 50 ओवर में चार विकेट पर 354 रन बनाये. पूर्व कप्तान ध्रुव शोरे (132) और नीतिश राणा (137) ने शतक लगाए दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 255 रन जोड़े.
आखिर में क्षि-तिज शर्मा (27) और ललित यादव (33) ने तेजी से रन जोड़कर टीम को 350 के पार पहुंचाया. पु-डुचेरी की ओर से सागर त्रिवेदी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने दो विकेट लिए. टॉस हारकर पहले खेलते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही और स,लामी बल्लेबाज शिखर धवन फिर से ना-काम रहे और केवल छह रन बनाने के बाद वे सागर त्रिवेदी की गेंद पर पारस डो-गरा को कैच दे बैठे. हालाँकि आखिर में दिल्ली की टीम ने मैच में ज,बरदस्त जीत हासिल की.
Applause all round for skipper Rishi Dhawan as he scalps six wickets, helping Himachal Pradesh bowl out Rajasthan for 199 in the @Paytm #VijayHazareTrophy clash in Jaipur. 👏👏 #RAJvHP
Follow the match 👉 https://t.co/uxSgpU8tQS pic.twitter.com/Nc1fhjSp7e
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 23, 2021
वहीं जम्मू कश्मीर की टीम ने स,र्विसेज की टीम को 3 विकेट से मा-त दी. स-र्विसेज के द्वारा मिले 275 रन के लक्ष्य को कश्मीर की टीम ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इनकी तरफ से अब्दुल समद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद पर 4 छक्के और 6 चौके जड़ते हुए 63 रन की तू-फानी पारी खेली. इनके अलावा शुभम ने भी 84 रन की शानदार पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. वही राजस्थान की टीम को हराकर हिमाचल प्रदेश की टीम ने भी जीत दर्ज की.