इसी बीच कैटरीना कैफ की शादी की कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कैटरीना की शादी में अमिताभ बच्चन जमकर नाचते नजर आ रहे हैं वहीं पास खड़ी जया बच्चन उन्हें गौर से देख रही है।
आप सोच रहे होंगे कि क्या कैटरीना ने शादी कर ली है तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है| दरअसल ये तीनों एक ज्वैलरी ब्रांड के ऐड में नजर आ रहे हैं और इसका वीडियो बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
एक नया विज्ञापन रिलीज हुआ है जो काफी इ,मो,श,नल है जिसमें बिग बी ने दुल्हन बनी कैटरीना के पिता की भूमिका निभाई रहे हैं।
एक नया विज्ञापन रिलीज हुआ है जो काफी इमोशनल है और इसमें बिग बी ने दुल्हन बनी कैटरीना के पिता की भूमिका निभाई हैं। अमिताभ बच्चन ने इस ऐड का वीडियो अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है, जिसमें वे साउथ इंडियन स्टाइल में डांस करते नजर आ रहे हैं और उनके साथ जया और कैटरीना भी हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा- नए संबंधों की खास शुरुआत। एक बंधन जिसे विश्वास, प्यार और परंपराओं के जरिए संजोया गया है। शादी का ज्वैलरी कलेक्शन जो भारतीय दुल्हन की खुशियों को बांटता है।
View this post on Instagram
ऐड में दिखाया गया है कि कैटरीना यानी अमिताभ की बेटी की शादी है। वह मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं। ऐड काफी इ,मो,श,नल है और इसमें बाप-बेटी का रोल प्ले कर रहे अमिताभ-कैटरीना पुराने दिनों को याद कर इमोशनल होते नजर आ रहे हैं।