शेफील्ड शील्ड के फाइनल मैच में उस्मान ख्वाजा की कप्तानी वाली टीम क्वींसलैंड ने न्यूसाउथ वेल्स की टीम को पारी और 33 रन से मात देकर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया. फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले मार्नस लाबुशेन को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया.
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यू साउथ वेल्स की टीम ने पहली पारी में 143 रन बनाये. न्यू साउथ वेल्स की तरफ से abott ने सबसे 23 रन, पटरसन ने 43 रन और जेसन सांघा ने 20 रन बनाये. जवाब में क्वींसलैंड की टीम ने लाबुशेन के 192 रन की मदद से 10 विकेट खोकर पहली पारी में 389 रन बनाये.
कप्तान उस्मान ख्वाजा ने 23 रन, स्ट्रीट ने 46 र्नौर रेनशॉ ने 34 रन का योगदान दिया. न्यू साउथ वेल्स की टीम पहल पारी में बिछड़ने के बाद दूसरी पारी में लचर बल्लेबाजी के कारण मात्र 213 रन पर आल आउट हो गयी. दूसरी पारी में न्यू साउथ वेल्स की तरफ से डेनियल ने 40 रन और मैथ्यू ने 37 रन बनाये. क्वींसलैंड की तरफ से सवेपसन, जेवियर और ब्रेंडन ने 3-3 विकेट हासिल किये. उस्मान ख्वाजा की कप्तानी में इस तरह से क्वींसलैंड की टीम शेफील्ड शील्ड 2021 का ख़िताब अपने नाम किया.
#SheffieldShield Champions! 🏆 #MaroonGrown pic.twitter.com/YyDR99vyAv
— Queensland Cricket (@qldcricket) April 18, 2021
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने सात मैचों (14पारियों) में 821 रन और औसत 69.89 रन बनाए जबकि उस्मान ख्वाजा ने 8 मैचों की 10 पारियों में लगभग 60 की औसत से 473 रन बनाये.