सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया आईपीएल 2021 का 19वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और अंत में सुपर ओवर में दिल्ली को जीत मिली. दरअसल दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद ने भी निर्धारित ओवरों में सात विकेट के पर 159 रन बनाए.

इसके बाद मैच का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर खेला गया. सुपर ओवर में हैदराबाद के लिए केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर ओपनिंग करने आए वहीं दिल्ली ने अक्षर पटेल को गेंद सौंपी. पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ आठ रन दिए. हालांकि रोमांच यहीं पर खत्म नहीं हुआ. बाद में पता चला कि हैदराबाद ने एक रन शॉर्ट लिया है और इसी कारण उनका एक रन घटा दिया गया.

Imageइस तरह सुपर ओवर में दिल्ली को आठ रनों का टारगेट मिला. दिल्ली के लिए कप्तान ऋषभ पंत और शिखर धवन ओपनिंग करने आए. हालांकि दिल्ली ने अंतिम गेंद पर जीत हासिल की. इस सीज़न में पांच मैचों में दिल्ली की यह चौथी जीत है और इसके साथ ही वो प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान डेविड वार्नर (6) का विकेट 28 के कुल स्कोर पर ही गिर गया.

जॉनी बेयरस्टो (38) ने हालांकि इसके बाद खुलकर हाथ दिखाए और स्कोर को 50 के पार ले गए. लेकिन 54 के कुल स्कोर पर अवेश खान ने जॉनी को आउट कर हैदराबाद को दूसरा झटका दिया. जॉनी ने 18 गेदों की पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए. अब एक छोर पर अनुभवी केन विलियमसन (नाबाद 66 रन, 51 गेंद, 8 चौके) थे लेकिन दूसरे दूसरे छोर पर विकेटों का गिरना जारी था. विराट सिंह (4) के रूप में हैदराबाद ने अपना तीसरा विकेट गंवाया और इसके बाद 104 के कुल स्कोर पर केदार जाधव (9) आउट हुए.

Imageअक्षर पटेल ने इस सीजन का अपना पहला मैच खेलते हुए एक ही ओवर में अभिषेक शर्मा (5) और राशिद खान (0) को आउट कर हैदराबाद को दोहरे झटके दिए. लेकिन एक छोर पर केन विलियमसन जमे रहे. अंतिम 12 गेंदों पर हैदराबाद को जीत के लिए 28 रनों की जरूरत थी. आवेश खान ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर विजय शंकर को बोल्ड कर दिया, लेकिन उसके बाद अपना पहला मैच खेल रहे जगदीशा सुचित (नाबाद 14 रन, 6 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) ने 12 रन लेते हुए मैच को रोमांचक बना दिया.

अंतिम ओवर में जीते लिए 16 रनों की जरूरत थी और गेंद थी कगीसो रबाडा के पास. विलियमसन ने पहले चौका लगाया और फिर सुचित ने छक्का. अब अंतिम तीन गेंदो पर चार रनों की जरूरत थी.अगले दो गेंदों पर दो रन बने और अंतिम गेंद पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे लेकिन एक ही रन बना सका और मैच सुपर ओवर तक चला गया. सुपर ओवर में दिल्ली की टीम ने अंतिम गेंद पर लेग बाई के साथ यह मुकाबला जीत लिया.

ओवेश खान ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए और अब वह पर्पल कैप की लिस्ट में दुसरे पायदान पर आ गये हैं. ओवेश खान (45 डॉट गेंद) ने इस सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेकने के मामले में शमी (44 डॉट गेंद) को पीछे छोड़ा.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *