इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का 13वां मैच चेन्नई में मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजा का फैसला किया. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही और डी कॉक 1 रन बनाकर आउट हो गये.
कप्तान रोहित शर्मा ने 3 चौके और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 44 रन की आतिशी पारी खेली. सूर्यकुमार यादव अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे लेकिन वह 24 रन बनाकर ओवेश खान की गेंद पर आउट हो गये.
हार्दिक पांड्या पहली ही गेंद पर आउट हो गए हैं और उन्हें अमित मिश्रा ने स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. ईशान किशन ने 26 रन जबकि जयंत यादव ने 23 रन का योगदान दिया. मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना सकी. बुमराह 3 और बोल्ट 1 रन पर नाबाद लौटे.
दिल्ली की तरफ से अमित मिश्रा ने 4 विकेट, ओवेश खान ने 2 विकेट और ललित यदा व रबाडा ने 1-1 विकेट हासिल किया.
ओवेश खान दो विकेट लेते ही पर्पल कैप की लिस्ट में ट्रेंट बोल्ट और चेतन सकारियां व आंद्रे रसेल को पीछे छोड़ दुसरे पायदान पर आ गये हैं. ओवेश ने 2 ओवर की गेंदबाजी में 15 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये.