छत्तीसगढ़ रा,यपुर के इंट,रनेशनल स्टेडियम में रो,ड से,फ्टी व,र्ल्ड सीरीज के चौथे मैच के दौरान इंडिया ली,जेंड्स ने 10 विकेट से जीत हासिल की। सचिन तेंदुलकर ने 26 बॉ,ल पर 33 रन बनाये जबकि वीरेंद्र सहवाग ने 35 गेंदों पर 80 रन बनाए। 20 गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने इंडिया ली,जेंड्स को जीत दिलाई।
वीरेंद्र सहवाग ने मैच के दौरान शानदार बल्लेबाजी की और बांग्लादेश के कप्तान मो,हम्मद रफी की पहली ही गेंद पर उन्होंने चौका लगाया और 19 रन बनाए। इस के बाद उन्होंने लगातार आठ चौके और 3 छक्के लगाकर हाफ सें,चुरी पूरी की।
वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी ने मिलकर 74 रन पूरे किए। सहवाग ने 9 ओवर में 100 रन हासिल किए और 11वें ओवर के दौरान उन्होंने छक्का लगाया। इरफ़ान पठान, यूसुफ पठान-युवराज सिंह और मनप्रीत गोनी बांग्लादेश की टीम को काफी ज्यादा परे,शान करते हुए दिखाई दिए।
https://twitter.com/itsdocGG/status/1367901218056458245
इसके अलावा तेज गेंदबाज विजय कुमार ने इस दौरान 2 विकेट हासिल किए तो वही गेंदबाज यूसुफ पठान और मनप्रीत गोनी ने भी एक-एक विकेट लिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने 10 विकेट से मैच अपने नाम पर किया। इरफ़ान पठान ने अपनी स्विं,ग गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब छ,काया और 2 ओवर में सिर्फ 13 रन खर्च किये वहीं युवराज ने 3 विकेट हासिल किये।