County Championship 2021 के ग्रुप 2 के तहत कई मैच खेले गये. इस चैम्पियनशिप में Gloucestershire का मैच Surrey से खेला गया तो वहीं Leicestershire का मैच Hampshire से हुआ. वहीं एक अन्य मैच में वहीं Sussex vs Lancashire मैच में Lancashire की टीम ने पहली पारी में 407 रन बनाये. जवाब में Sussex की टीम ने 301 रन बनाये.

ImageLancashire की टीम की तरफ से ससाकिब महमूद ने 61 रन देकर 2 विकेट और दूसरी पारी में अब तक 19 रन देकर 2 विकेट हासिल कर चुके हैं. Sussex की टीम दूसरी पारी में बारिश की वजह से मैच रोकने से पहले 2 विकेट खोकर 103 रन बनाये थे कि मैच को ड्रा घोषित कर दिया गया. सरे की तरफ से खेलते हुए हाशिम अमला ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 बाउंड्री लगाते हुए 56 रन की पारी खेली.

Imageअमला के अलावा सरे की तरफ से ओली पॉप ने 22 रन, फॉक्स ने 26 रन और ओवरटन ने 40 रन जबकि स्मिथ ने 20 रन बनाये. Gloucestershire की तरफ से पायने ने 49 रन देकर 3 विकेट, जोश शॉ ने 48 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट और रयान ने 35 रन देकर 3 विकेट हासिल किये. Gloucestershire और सरे के मध्य खेला गया मैच भी ड्रा पर समाप्त हुआ. Leicestershire vs Hampshire मैच में Hampshire की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर जेम्स विन्स के 231 रन की मदद से 612 रन बनाकर पारी घोषित की.

Leicestershire की टीम ने हसन आज़ाद के 27 रन और हैरी के 59 रन की बदौलत पहली पारी में 202 रन बनाये. दूसरी पारी में हसन आजाद की टीम 305 रन पर सिमट गयी और इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. हसन आजाद ने दूसरी पारी में 18 रन जबकि राईट ने 41 रन बनाये. Hampshire की तरफ से मोहम्मद मोहम्मद अब्बास ने 68 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *