एशेज सीरीज़ का चौथा टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है. जहां दूसरा दिन ढ़ाई साल बाद वापसी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने दमदार शतक जड़ा. यह उनका टेस्ट क्रिकेट में 9वां शतक है. उनके शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी 416/8 के स्कोर पर घोषित की. अगस्त 2019 में आखिरी मैच खेलने वाले ख्वाजा ने 260 गेंदो पर 137 रनों की शानदार पारी खेली.

उस्मान के शतक के बाद स्टैंड में बैठी उनकी पत्नी रेचल अपनी बेटी को गोद में लेकर खड़ी हो गईं और जोर-जोर से तालियां बजाने लगी. इसके बाद ख्वाजा ने भी मैदान से अपनी पत्नी और बेटी की ओर वेव किया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

2019 में उस्मान ख्वाजा को खराब फॉर्म के चलते टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. टीम से बाहर होने के बाद ख्वाजा ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा था.

चौथे टेस्ट में उनकी वापसी ट्रेविस हेड के कोरोना पॉजिटिव होने के हुई और ढाई साल बाद अपने कमबैक पर उन्होंने धमाका मचा दिया. उस्मान ने 260 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 137 रन बनाए.

वहीं, स्टीव स्मिथ ने भी 67 रनों की उपयोगी पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड 5 विकेट लेने में सफल रहे. जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक ENG ने बिना विकेट खोए 13 रन बना लिए हैं. हासिब हमीद और जैक क्राउली 2 रन बनाकर नाबाद है.