एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद 2022 के अंत में दुबई में कानूनी पचड़े में फंसी थीं। दुबई पुलिस ने उनके खिलाफ सार्वजानिक स्थान में रिवीलिंग ड्रेस पहनकर फोटोशूट कराने पर कानूनी कार्रवाई की थी।

अब नए साल की शुरुआत में ही वे भारत में कानूनी मुसीबत में फंस गई हैं। दरअसल, महाराष्ट्र की बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा किशोर वाघ (Chitra Kishor Wagh) ने एक्ट्रेस के खिलाफ अश्लीलता फैलाने की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है। हालांकि, एक्ट्रेस इस मामले में चुप नहीं बैठी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए चित्रा की शिकायत पर कड़ा रिएक्शन दिया है। उर्फी ने अपनी पोस्ट में चित्रा वाघ की FIR की कॉपी शो करते हुए तस्वीर साझा की है और लिखा है, “मुझे खुद पर गर्व है।”

उर्फी ने आगे लिखा है, “मैं कोई ट्रायल और बकवास भी नहीं चाहती हूं। अगर आप अपनी और अपने परिवार की संपत्ति का खुलासा कर दें तो मैं अभी जेल जाने को तैयार हूं। दुनिया को बताएं कि पॉलिटिशियन कितना और कहां से कमाते हैं। साथ ही समय-समय पर आपकी पार्टी के कई पुरुषों पर उत्पीड़न के आरोप लगे हैं, आपको कभी उन महिलाओं के लिए कुछ करते नहीं देखा मिसेज चित्रा वाघ।

उर्फी ने आगे लिखा है, “मेरे नए साल की शुरुआत एक और पॉलिटिशियन की पुलिस शिकायत से हुई। असली काम नहीं है इन पॉलिटिशियंस के पास? क्या इन पॉलिटिशियंस के वकील मूर्ख हैं? संविधान में ऐसा कोई आर्टिकल नहीं है, जिसके तहत मुझे जेल भेजा जा सके। अश्लीलता और न्यूडिटी की परिभाषा हर इंसान के लिए अलग है। जब तक मेरे नि&#@ और वैजा&$ ना दिखें, आप मुझे जेल नहीं भेज सकते। ये लोग यह सिर्फ मीडिया अटेंशन के लिए कर रहे हैं। चित्रा वाघ, मेरे पास आपके लिए बेहतर आइडिया हैं। मुंबई ह्यूमन ट्रैफिकिंग और सेक्स ट्रैफिकिंग के बारे में क्या ख्याल है, जो कि अब भी काफी हो रहा है। उन गैरकानूनी डांस बारों को बंद करने को लेकर क्या ख्याल है (जो अब भी काफी ज्यादा हैं), गैरकानूनी देहव्यापार के खिलाफ क्या रही हैं, जो फिर से मुंबई में हर जगह मौजूद है।”

उर्फी आगे लिखती हैं, “ये पॉलिटिशियन मुझे गिरफ्तार कराना चाहते हैं, जबकि बिलकिस बानो के रेप के आरोपी खुले घूम रहे हैं (उन्होंने उनका रेप किया और पूरी फैमिली को मार डाला)।वे आजाद घूम रहे हैं, जबकि पॉलिटिशियंस मेरी गिरफतारी की मांग कर रहे हैं।क्या विडंबना है। तो मैं समाज के लिए रेपिस्ट्स से ज्यादा घातक हूं?”

25 साल की उर्फी जावेद मूलरूप से लखनऊ, उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। उन्होंने टीवी पर ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘चन्द्र नंदिनी’, ‘सात फेरों की हेरा फेरी’ और ‘जीजी मां’ जैसे सीरियल्स में काम किया है। उर्फी ‘बिग बॉस’ के OTT वर्जन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं। पिछली बार उन्हें डेटिंग बेस्ड रियलिटी शो ‘स्प्लिट्स बिला X4’ में गेस्ट कंटेस्टेंट के तौर पर देखा गया था।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *