भारत के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने श्रीलंका के विरुद्ध पहले वनडे में 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर खुद का रिकार्ड तोड़ दिया।

उन्होंने श्रीलंका की पारी के 14वें और अपने दूसरे ओवर में यह गेंद फेंकी और वह भारत के सबसे तेज गेंदबाज भी बन गए।

 

इससे पहले, उमरान ने पहले टी-20 में 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर जसप्रीत बुमराह का रिकार्ड तोड़ा था। बुमराह ने 153.36 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। इस सूची में 153.3 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार के साथ मोहम्मद शमी तीसरे नंबर पर हैं। अब भारत की तरफ से सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड उमरान मलिक के नाम है।

 

इतना ही नहीं उमरान इस मैच में सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने इस मैच में 3 विकेट झटके और महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 

वनडे, टी20 और आइपीएल में भी उमरान का धमाल

 

टी20 में पहले ही सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके उमरान मलिक अब वनडे क्रिकेट में भी सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं बात जब सबसे बड़े टी20 लीग आईपीएल की करें तो वहां भी उमरान मलिक सबसे आगे हैं।

 

वनडे में उमरान मलिक की सबसे तेज गेंद-156kph

 

T20I में उमरान की सबसे तेज गेंद-155kph

 

आईपीएल में उमरान की सबसे तेज गेंद- 157kph

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *