KFC Big Bash League के 12वें सीजन में 15 जनवरी को दो मैच का समापन हुआ. टूर्नामेंट के 42वें मैच (Hobart Hurricanes vs Sydney Thunder, 42nd Match) में होबार्ट हरिकेंस की टक्कर सिडनी थंडर से हुई. मुकाबले Hobart Hurricanes vs Sydney Thunder, 42nd Match होबार्ट की टीम ने शानदार जीत दर्ज की.

15 जनवरी को खेले गये पहले मैच (Hobart Hurricanes vs Sydney Thunder, 42nd Match) में होबार्ट हरिकेंस ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. मुकाबले में पहले खेलते हुए सिडनी थंडर ने 20 ओवर में दस विकेट खोने के बाद 135 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर फ्लॉप रहे और अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

मैथ्यू गिल्कीस और सैम वाइटमैन ने क्रमशः 13 और 5 रन का योदान दिया. मध्यक्रम में ओलिवर डेविस ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेलकर टीम को कुछ राहत प्रदान की. आखिर में टीम के कप्तान क्रिस ग्रीन ने 21 और बेन कटिंग ने 20 रनों का योगदान देकर टीम को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया.हरिकेंस के गेंदबाज नाथन एलिस ने हैट्रिक समेत मुकाबले में कुल 4 विकेट हासिल किये.

Hobart Hurricanes vs Sydney Thunder, 42nd Match में आसान लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट हरिकेंस की शुरुआत भी खराब रही. बेन मैकडरमॉट खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद कैलेब ज्वेल 5 रन बनाकर आउट हों गए. 20 के स्कोर पर जैक क्रॉली भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.

यहाँ से टीम को कप्तान मैथ्यू वेड और टिम डेविड ने संभाला. दोनों ने मिलकर अर्द्धशतकीय साझेदारी निभाई और दोनों स्कोर को 99 तक ले गए. कप्तान वेड 30 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि डेविड नाबाद रहे और उन्होंने 41 गेंदों में पांच चौके और छह गगनचुंबी छक्के की मदद से नाबाद 76 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई.

होबार्ट हरिकेंस स्क्वॉड- कालेब ज्वेल, बेन मैकडरमोट, मैथ्यू वेड (c & wk), ज़क क्रॉली, टिम डेविड, आसिफ अली, फहीम अशरफ, टॉम एंड्रयूज, पैट्रिक डोले, नाथन एलिस, रिले मेरेडिथ.

सिडनी थंडर स्क्वाड- मैथ्यू गिलक्स (wk), डेविड वार्नर, सैम व्हिटमैन, ओलिवर डेविस, एलेक्स रॉस, डैनियल सैम्स, बेन कटिंग, नाथन मैकएंड्रू, क्रिस ग्रीन (c), ब्रेंडन डॉगगेट, उस्मान कादिर.