रेलवे द्वारा की जाने वाली पिलरबंदी की कार्यवाही के विरोध में हल्द्वानी में हजारों लोग कड़ाके की सर्दी के बीच सड़क पर बैठ गए हैं। पीड़ित लोगों ने बनभूलपुरा क्षेत्र में सत्याग्रह शुरू कर दिया है। पुलिस ने आसपास के इलाकों को सील कर दिया है। विरोध कर रहे लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जो इस कड़ाके की सर्दी में सड़क पर बैठे हैं। मौके पर पुलिसबल भी तैनात है, जो हालांकि बहुत कम है। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एडीएम मनीष सिंह, एसपी सिटी हरबंस सिंह, एसपी क्राइम जगदीश चन्द्र, सीओ भूपेंद्र धौनी भी मौजूद हैं। प्रशासन की टीम रेलवे स्टेशन पहुंच रही है। रेलवे अधिकारी पहले से वहां मौजूद हैं। सीमांकन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आपको बता दें की हाईकोर्ट के आदेश के बाद रेलवे की 78 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए 4365 भवनों को ध्वस्त किया जाना है।
वही रेलवे अतिक्रमण पीड़ितों के साथ विधायक सुमित हृदयेश, सपा प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी, सपा महासचिव शोएब अहमद व अन्य नेता शामिल रहे। लोगो का कहना है कि अगर हमारे घर उजाड़ दिए जाते हैं तो हम कहा जाएंगे, उनका कहना है पिछले कई दशकों से हजारों की संख्या में परिवार बसा हुआ है लेकिन आज उन को उजाड़ने का काम किया जा रहा है स्कूल में पढ़ रहे हमारे बच्चों का भविष्य भी खतरे में आ जाएगा।