भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा ।
नियमित कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते पहले वनडे मैच का हिस्सा नहीं होंगे, उनकी जगह हार्दिक पांड्या टीम की अगुवाई करेंगे।इस सीरीज के तहत एक युवा स्टार खिलाड़ी का जलवा देखने को मिल सकता है।
यही नहीं यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए पहले वनडे मैच के तहत ब्रह्मास्त्र बन सकता है। बता दें कि रोहित की गैरमौजूदगी में यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए अहम साबित होगा।हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो ईशान किशन हैं ।सीरीज के पहले मैच में वह शुभमन गिल के साथ भारत के लिए पारी का आगाज कर सकते हैंईशान किशन विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर हैं। वह वनडे के तहत तो दोहरा शतक जड़ने का कारनामा भी कर चुके हैं ।ईशान किशन ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 131 गेंदों में 210 रन ठोक दिए थे और एक वक्त ऐसा लग रहा था कि वह वनडे क्रिकेट के इतिहास का पहला तिहरा शतक ठोक देंगे, लेकिन वह जल्द आउट हो गए थे ।
ईशान किशन ने अपनी 210 रन की पारी में तब 24 चौके और 10 छक्के जड़े थे।ईशान किशन की इस पारी के बाद यह साफ हो गया था कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं।ईशान किशन को वनडे विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करनी है तो अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से जलवा दिखाना होगा।