पिछले कई मैचों से अक्षर पटेल शानदार प्रदर्शन कर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. वह फैंस की पहली पसंद बन चुके हैं. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अब उनको एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. एक समय ऐसा था जब अक्षर पटेल टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के लिए संघर्ष कर रहे थे. लेकिन अब उनकी किस्मत पूरी तरह से बदल चुकी है.

अक्षर पटेल की निजी जिंदगी की बात करें तो वह काफी लग्जरी लाइफस्टाइल जीना पसंद करते हैं. वह अपनी मेहनत और लग्न से आज एक लग्जरी लाइफ जी रहे हैं. साल 2017 में दिग्गज ऑलराउंडर की कुल संपत्ति महज 50 लाख थी जो कि मौजूदा समय में 40 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह 1 साल में 10 करोड़ कमा लेते हैं और उनकी 1 महीने की कमाई 75 लाख से अधिक है.

अक्षर पटेल की कमाई का सबसे बड़ा जरिया सिर्फ क्रिकेट है. उनको आईपीएल खेलने के लिए करोड़ों की सैलरी मिलती है. दिल्ली कैपिटल्स ने उनको आईपीएल 2019 की नीलामी में 5 करोड़ रुपए देकर टीम में शामिल किया था. इसके अलावा उनको कुछ विज्ञापन का भी ऑफर मिलता है जिनसे उनको मोटी कमाई होती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshar Patel (@akshar.patel)

अक्षर पटेल लग्जरी गाड़ियों में घूमना पसंद करते हैं. उनके पास 40 से 54 लाख तक की कीमत वाली लैंडरोवर कार है. इसके अलावा उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज एसयूवी, होनडाई कार जैसी कारें भी शामिल है. गुजरात में अक्षर पटेल का बहुत ही शानदार घर है जो कि नडियाद में स्थित है. वह अपनी फैमिली के साथ नडियाद के खेड़ा जिले में बंगले रहते हैं जिसमें 12 कमरे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivangi Patel (@shivi_dhavi)

अक्षर पटेल का जन्म 20 जनवरी 1994 को नाडियाड, गुजरात में हुआ था (Axar Patel Age). वह माता प्रीतिबेन पटेल और पिता राजेश पटेल की सबसे छोटी संतान हैं (Axar Patel Parents). उनके एक बड़े भाई, संशीप पटेल और एक बड़ी बहन, शिवांगी पटेल हैं