अजमेर में एक मरीज कु’रान पढ़ता रहा और डॉक्टर ने ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन कर दिया. यह ऑपरेशन एक निजी हॉस्पिटल में किया गया. ऑपरेशन के बाद मरीज अब्दुल एकदम स्वस्थ है. उसे अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है.
यह ऑपरेशन वाकई अपने आप में एक मिसाल है. ऑपरेशन थियेटर में कु’रान पढ़ता मरीज और उसका ऑपरेशन करते डॉक्टर देखने में भले ही अविश्वसनीय लगे, लेकिन यह सच है.
दरअसल मरीज अब्दुल को ब्रेन ट्यूमर था. इस वजह से उसको सुनाई देना भी कम होता जा रहा था. अपनी बीमारी को लेकर वह न्यूरोसर्जन डॉक्टर सूर्या चौधरी के पास पहुंचा. जहां डॉक्टर सूर्या ने उसका बिना बेहोश किए सफल ऑपरेशन किया.
डॉ सूर्या भी कहते हैं कि साइंस में इस तरह की घटना को ज्यादा गंभीर नहीं माना जाता लेकिन कहीं ना कहीं लोगों के मन में आस्था रहती है और उससे ही इंसान को मजबूती मिलती है.