अंडर 19 एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश की टीम को शिकस्त देते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है. वहीं श्रीलंका ने भी पाकिस्तानी टीम को हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही.

भारत के इन फॉर्म बल्लेबाज हरनूर सिंह महज 15 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद अंगक्रिश रघुवंशी भी महज 16 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गये. हालांकि एक छोर पर खड़े शेख राशिद मुश्किल में फंसी टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी करते रहे. यश धुल ने 26 और राज बावा ने 23 रन की पारी खेली.

उपकप्तान शेख राशिद ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 108 गेंदों पर 1 छक्का और 3 चौके जड़ते हुए 90 रन की नाबाद पारी खेली. टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 243 रन का स्कोर खड़ा किया. बांग्लादेश के लिए रकीबुल हसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत खराब रही.

Imageसलामी बल्लेबाज ताजिबुल इस्लाम सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद महफिजूल इस्लाम भी सिर्फ 26 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद बांग्लादेश की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही. अरिफुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली.

टीम इंडिया की गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश की टीम 39वें ओवर में 140 रन बनाकर आउट हो गई. भारत के लिए हंगारगेकर, रवि कुमार, राज बावा और विकी ओत्सवाल ने 2-2 विकेट हासिल किये. शेख राशिद को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.