केदार जाधव…ये नाम भारतीय क्रिकेट की दुनिया में कहीं खो सा गया था. लोग इस खिलाड़ी को भूल चुके थे. टीम इंडिया के साथ-साथ आईपीएल टीमों का भी इस खिलाड़ी से भरोसा ही उठ गया था लेकिन अब ये खिलाड़ी वापस आ चुका है.

वापसी भी इतनी धमाकेदार है कि देखने वाले दंग रह गए. सुनने वालों के होश उड़ गए. दरअसल केदार जाधव ने रणजी ट्रॉफी के मैच में तूफानी अंदाज में 283 रनों की पारी खेली. जाधव ने डीवाई पाटिल एकेडमी मैदान पर असम के खिलाफ ये धमाकेदार दोहरा शतक ठोका.

 

जाधव ने 283 रन महज 283 गेंदों पर बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 100 का रहा. जाधव ने अपनी तूफानी पारी में 12 छक्के और 21 चौके लगाए. जाधव जब क्रीज पर आए तो महाराष्ट्र ने 95 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ पारी खेल असम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली.

 

केदार का वार, कमाल का कमबैक

 

बता दें केदार जाधव ने पूरे तीन साल के ब्रेक के बाद फर्स्ट क्लास मैच खेला है. और अपने पहले ही कमबैक मैच में इस खिलाड़ी ने तिहरा शतक ठोकने का कारनामा किया. केदार ने 207 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया. 258 गेंदों में वो 250 रनों तक पहुंचे. हालांकि ये खिलाड़ी अपने तिहरे शतक से चूक गया. बता दें केदार जाधव अगर तिहरा शतक लगा देते तो ये उनके फर्स्ट क्लास करियर की दूसरी ट्रिपल सेंचुरी होती. जाधव का सर्वोच्च स्कोर 327 रन है.

केदार जाधव टीम इंडिया, IPL से बाहर

 

बता दें महाराष्ट्र का ये तूफानी बल्लेबाज टीम इंडिया से पिछले 3 सालों से बाहर है. जाधव ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच फरवरी, 2020 में खेला था. खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया. आईपीएल में भी इस खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला और साल 2022 में जाधव को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. 2023 आईपीएल ऑक्शन में भी जाधव को किसी टीम ने नहीं खरीदा. लेकिन अपनी इस पारी के दम पर जाधव ने दिखा दिया है कि वो लौट आए हैं और वो इतनी जल्दी हार मानने वाले नहीं हैं. उम्मीद करते हैं कि जाधव ऐसे ही धमाकेदार प्रदर्शन कर एक बार फिर वापसी करें.

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *