साउथ मेगा स्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की आने वाली फिल्म वाल्टर वीरैय्या (Walter Veerayya) का एक गाना श्री देवी चिरंजीवी दो हफ्ते पहले रिलीज हुआ था और इसे अब तक 11 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
गाने के केवल लिरिक्स वीडियो जारी किए गए थे, लेकिन इसमें गाने के सीन्स दिखाए गए थे जिनमें श्रुति हासन (Shruti Haasan) और खुद से 31 साल बड़े चिरंजीवी बर्फ में डांस करती नजर आ रही थी। आपको बता दें कि इस गाने को यूरोप में शूट किया गया था। हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में श्रुति हासन ने बताया कि इस गाने की शूटिंग को लेकर वह फिजिकली काफी अनकम्फर्टेबल थी। आखिर श्रुति ने ऐसे क्यों कहा आइए बताते हैं आपको।
श्रुति हासन ने बताई वजह
फिल्म वाल्टर वीरैय्या के गाने को शूट करने को लेकर श्रुति हासन ने अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया-मैं आशा करती हूं और पूरी तरह से ईमानदार हूं कि मुझे साड़ी पहनकर दोबारा बर्फ में एक और गाना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि शारीरिक रूप से यह बहुत असहज रहा। पर मुझे लगता है कि लोग अभी भी देखना चाहते हैं और हमें इसे करते रहना होगा। हालांकि, एक लेडी के लिए यह रियल में काफी असहज है। श्रुति से पहले भी कई एक्ट्रेसेस इस तरह के गाने शूट करने को लेकर अपनी बात कह चुकी है। शर्मिला टैगोर ने एक बार डेक्कन क्रॉनिकल को राजेश खन्ना के साथ वाली फिल्म आराधना के एक गाने की शूटिंग के अपने बुरे अनुभव को याद किया था। उन्होंने कहा था- यह गाना था गुन गुना रहे हैं भंवर। काका (खन्ना) गर्म कपड़े पहने हुए थे। मैं एक साड़ी में थी, शॉट्स के बीच कांप रही थी, कैमरा चालू होने पर नाच रही थी, जैसे कि मुझे दुनिया की कोई परवाह नहीं है।