भारतीय टीम का वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम इंडिया के खिलाड़ी वर्ल्डकप में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. उत्कृष्ट प्रदर्शन का फल भारतीय क्रिकेटर्स को रैंकिंग में मिला है. बुधवार को आईसीसी द्वारा ताजा वनडे रैंकिंग में भी टीम इंडिया ने अपनी बादशाहत कायम कर ली है. ICC की वनडे बल्लेबाजी में नंबर 1 पर शुभमन गिल ने कब्जा कर लिया है. वहीं गेंदबाजी में भी टॉप पोजीशन पर भारतीय बॉलर सिराज ने कब्जा कर लिया है. ICC की वनडे टीम रैंकिंग में भारत पहले से ही नंबर 1 पर काबिज है.

गेंदबाजों की रैंकिंग में जोश हेजलवुड ने मोहम्मद सिराज को आईसीसी वनडे रैंकिंग में पीछे छोड़ पहले स्थान हासिल किया.टीम इंडिया के युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज 709 रेटिंग पॉइंट्स के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज 694 पॉइंट्स के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. इसके अलावा वर्ल्ड कप के मौजूदा समय में टॉप विकेट टेकर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जैम्पा तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

Imageआईसीसी Imageद्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में टॉप 10 में तीन और भारतीय बॉलर मौजूद हैं. आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में कुलदीप यादव इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. वहीं स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह 8वें और 4 मैचों में ही टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 में टॉप विकेटटेकर बने मोहम्मद शमी लंबी छलांग लगाते हुए 10वें स्थान पर आ गए हैं.