ICC मेंस T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के 37वें मुकाबले में भारत ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर जगह बनाई।

दुबई में खेले गए ग्रुप 2 के मैच में पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने 17.4 ओवर में ही सिर्फ 85 रन बनाकर सिमट गयी| जवाब में भारत ने सातवें ओवर में ही दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर जीत हासिल कर जीत दर्ज की।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर काइल कोट्ज़र (1) आउट हुए। जॉर्ज मुन्से ने 19 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली, लेकिन छठे ओवर में 27 के स्कोर पर वह भी पवेलियन लौट गए। पारी के सातवें ओवर में 28 के स्कोर पर रिची बेरिंग्टन (0) और 29 के स्कोर पर मैथ्यू क्रॉस (0) आउट हुए।

टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अर्जित किये। वहीं जसप्रीत बुमराह ने दो और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट चटकाया।

शमी इसके साथ ही रिकॉर्ड 9वीं बार विश्वकप में एक पारी में 3+ विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गये हैं| इससे पहले ये रिकॉर्ड जहीर खान (8 बार) के नाम था| विश्व कप में भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के मामले में शमी ने इरफान पठान (3/16, 2007 विश्वकप) को पीछे छोड़ा|